मनोहर पर्रिकर का ऑडियो क्लिप जारी, गोवा वासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को एफएम रेडियो पर चलाए गए ऑडियो क्लिप के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं दी. पर्रिकर काफी समय से बीमार चल रहे हैं. प्रदेश के लोगों को मई के बाद पहली बार अपने मुख्यमंत्री से कुछ सुनने को मिला है.
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को एफएम रेडियो पर चलाए गए ऑडियो क्लिप के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं दी. पर्रिकर काफी समय से बीमार चल रहे हैं. प्रदेश के लोगों को मई के बाद पहली बार अपने मुख्यमंत्री से कुछ सुनने को मिला है. पर्रिकर ने ऑडियो क्लिप के जरिए अपनी शुभकामना में कहा, "नमस्कार, मैं समस्त गोवा निवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आने वाला साल आनंद व परितोष से पूर्ण हो. आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं."
ऑडियो क्लिप गोवा के सूचना व प्रचार विभाग द्वारा प्रायोजित था. पर्रिकर अग्नाशय कैंसर से पीड़ित हैं जो एडवांस्ड चरण में है. उन्होंने इससे पहले 13 मई को पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में वीडियो संबोधन के जरिए लोगों से सीधा संवाद किया था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उस बैठक में मौजूद थे.
पर्रिकर इलाज के सिलेसिले में इस साल फरवरी से ही गोवा, मुंबई, न्यूयार्क और दिल्ली जाते रहे हैं.
पिछले महीने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से लौटने के बाद से पर्रिकर तीन बैठकों को छोड़ कहीं सार्वजिनक जगह नहीं दिखे हैं. ये बैठकें उन्होंने क्रमश: प्रदेश मंत्रिमंडल, प्रदेश के शीर्ष भाजपा नेताओं और प्रदेश निवेश संवर्धन बोर्ड के साथ की थीं.
लंबे समय से उनकी अनुपस्थिति के कारण कांग्रेस ने दावा किया कि पर्रिकर बीमारी के कारण मुख्यमंत्री के रूप में काम नहीं कर सकते, इसलिए उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.