महालक्ष्मी माता के दर्शन के बाद मनोहर पर्रिकर ने संभाल कामकाज, अधिकारियों के साथ मीटिंग की
अमेरिका के अस्पताल में तीन महीनों तक एडवांस पैंक्रियाटिक (अग्नाशय) कैंसर का इलाज कर लौटे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को पणजी स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर पूजा की.
पणजी: अमेरिका के अस्पताल में तीन महीनों तक एडवांस पैंक्रियाटिक (अग्नाशय) कैंसर का इलाज कर लौटे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को पणजी स्थित महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर पूजा की. माता के दर्शन के बाद कामकाज संभालने के लिए पर्रिकर अपने ऑफिस पहुंचे. पर्रिकर गुरुवार को ही अपने गृह राज्य वापस आए है. पर्रिकर आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं.
पर्रिकर गुरुवार शाम को गोवा पहुंचने से पहले अपने परिजनों, एक मेडिकल टीम और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अमेरिका से मुंबई के लिए रवाना हुए. डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नीली कमीज पहने पर्रिकर पतले दिख रहे थे.
हवाईअड्डे पर स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और पुलिस महानिदेशक मुकतेश चंद्र, गोवा सरकार के अन्य अधिकारियों और राज्य भाजपा के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वह यहां से अपने निजी आवास पर गए.
पर्रिकर ने 14 फरवरी को पेट में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें राज्य के जीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया था जहां से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल भेजा गया. शुरुआत में बताया गया था की वह 'फूड प्वाइजनिंग' से ग्रसित हैं. लेकिन जांच में उनके पैंक्रियाज में उच्च चरण के कैंसर होने का पता चला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 फरवरी को उनसे मिलने अस्पताल गए थे और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य मंत्रियों ने भी उनसे मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
पर्रिकर 15 फरवरी से मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा रहे थे. उनके पास 20 से ज्यादा मंत्रिस्तरीय पोर्टफोलियो हैं. पर्रिकर ने दिन प्रति दिन के प्रशासनिक मामलों से जुड़े निर्णय लेने के लिए तीन सदस्यीय मंत्रियों की समिति नियुक्त की थी.