अपने अंतिम सफर पर निकले मनोहर पर्रिकर, पीएम मोदी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे, नम आंखो से हजारों की संख्या में लोग दे रहे हैं विदाई

मनोहर परिकर उनके निधन के बाद आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनोहर परिकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बीजेपी के छोटे बड़े सभी नेता गोवा पहुंचा रहे हैं वहीं पीएम मोदी भी मनोहर परिकर को श्रद्धांजलि देने के गोवा के लिए रवाना हो गए है .

पणजी: पिछले एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic cancer) यानी अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) रविवार को जिंदगी की जंग हार गए और 63 साल की उम्र में रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनोहर पर्रिकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बीजेपी के छोटे बड़े सभी नेता गोवा पहुंच रहे हैं वहीं, पीएम मोदी भी मनोहर पर्रिकर को आखिरी विदाई देने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं.

पीएम मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पर्रिकर के निधन पर शोक जताने के तुरंत बाद मोदी गोवा रवाना हुए थे. गोवा के मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर पणजी में बीजेपी कार्यालय में रखा गया है ताकि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर कला अकादमी ले जाया जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. पीएम मोदी गोवा पहुंचने के बाद मनोहर पर्रिकर के परिवार से मिलकर सांत्वना देने हुए नजर आये. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी यूनिट ने कहा- सरकार बनाने से ज्यादा जरूरी है मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार

बता दें कि राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे पर्रिकर का रविवार शाम को निधन हो गया था. वह गत वर्ष फरवरी से अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. आईआईटी से ग्रैजुएट पर्रिकर ने दो दशक से अधिक समय तक राज्य में पणजी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे के बाद शुरू होगी. (इनपुट भाषा)

Share Now

\