नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अब चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है. सब मन की बात अगले साल होगी. उन्होंने कहा, जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है. उन्होंने कहा, कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए. देश में नया सामर्थ्य भी पैदा हुआ. अगर शब्दों में कहना है तो इस सामर्थ्य का नाम है आत्मनिर्भरता.
पीएम मोदी ने मन की बात में भारतीय उत्पादों पर फिर से जोर दिया. उन्होंने कहा, हम दिन भर जो चीजें काम में लेते हैं उन सभी चीजों की विवेचना करें और ये देखें कि अनजाने में कौन-सी विदेश में बनी चीजों ने हमारे जीवन में प्रवेश कर लिया है. इनके भारत में बने विकल्पों का पता करें और ये तय करें कि हम आगे से भारत में बने उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे. आप हर साल नए साल पर रिज़्योल्यूशन लेते हैं, इस बार एक रिज़्योल्यूशन अपने देश के लिए भी जरूर लेना है.
The Global best must be manufactured in India. For this, our entrepreneurs and startups must come forward: PM Narendra Modi during 'Mann Ki Baat' https://t.co/enlpS03lsq
— ANI (@ANI) December 27, 2020
वोकल फॉर लोकल ये आज घर-घर में गूंज रहा है ऐसे में अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि हमारे उत्पाद विश्ववस्तरीय हों. जो भी ग्लोबल बेस्ट है, वो हम भारत में बनाकर दिखाएं. इसके लिए हमारे उद्यामी साथियों को आगे आना है. स्टार्टअप को भी आगे आना है. इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया, पीएम मोदी ने कहा, इस दौरान तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ह्रदयस्पर्शी प्रयास के बारे में पढ़ा. आपने भी सोशल मीडिया पर इसके वीडियो देखे होंगे. हम सबने इंसानों वाली व्हील चेयर देखी है, लेकिन, कोयंबटूर की एक बेटी गायत्री ने, अपने पिताजी के साथ, एक पीड़ित कुत्ते के लिए व्हील चेयर बना दी.
पीएम मोदी ने भारत में तेंदुओं की संख्या में, 2014 से 2018 के बीच, 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में, भारत में शेरों की आबादी बढ़ी है, बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, साथ ही भारतीय वनक्षेत्र में भी इजाफा हुआ है.