Manmohan Singh Passes Away: मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्मी सितारों ने जताया दुख, चिरंजीवी बोले, मैं भाग्यशाली उनके साथ किया काम
chiranjeevi (img: tw)

मुंबई, 27 दिसंबर : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने शोक जताया. सनी देओल, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, मेगा स्टार चिरंजीवी समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मनमोहन सिंह के निधन से आहत अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिसका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान रहा, हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना."

अभिनेता संजय दत्त ने शोक जताते हुए लिखा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुखी हूं. भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.” अभिनेता सनी देओल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट साझा कर लिखा, “भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ. देश के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी हार्दिक संवेदनाएं." यह भी पढ़ें : Manmohan Singh Shayari Video: जब संसद में डॉ मनमोहन सिंह का दिखा शायराना अंदाज, सुषमा स्वराज की शायरी का दिया था मजेदार जवाब

कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा, "भारत ने आज अपने बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉक्टर मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. शांति डॉ. सिंह. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. वाहेगुरु."

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ, जिनके गरिमामय नेतृत्व और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति.”

नेता-अभिनेता रवि किशन ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की दुखद खबर मिली. मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ओम शांति मनमोहन सिंह.” फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने इसे एक युग का अंत बताया. लिखा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन एक युग का अंत है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता के रूप में सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण ने आधुनिक भारत को आकार दिया है. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, “आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया. वह व्यक्ति जिसने भारत की आर्थिक वृद्धि को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता का प्रतीक था. हम हमेशा उनकी विरासत के ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. धन्यवाद मनमोहन सिंह जी. अभिनेत्री निमरत कौर ने लिखा, “एक विद्वान-राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, उनकी बुद्धि और विनम्रता ने हमारे राष्ट्र के ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी. डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की आत्मा को शांति मिले. सतनाम वाहे गुरु.”

मेगास्टार चिरंजीवी ने लिखा, "हमारे देश के अब तक के सबसे महान राजनेताओं में से एक, शालीन, मृदुभाषी और विनम्र नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ! वित्त मंत्री के रूप में उनके दूरदर्शी और परिवर्तनकारी योगदान और फिर लगातार दो कार्यकालों के लिए भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनका अत्यधिक सफल कार्यकाल इतिहास में अंकित रहेगा.”

अभिनेता ने आगे लिखा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके जैसे दिग्गज के कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला. मैं उनके साथ बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा संजोकर रखूंगा. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”