Manipur Violence: विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद मणिपुर का दौरा करने के लिए रवाना, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

मणिपुर में करीब तीन महीने से हिंसा जारी है. राज्य में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और सरकार से मणिपुर को लेकर जवाब मांग रहा है. लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रही है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद मणिपुर का आज दौरा करने के लिए निकल चुके हैं

(Photo Credits: Twitter@SushmitaDevAITC)

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. बड़ी संख्या में लोग अपने घर को छोड़ने को लेकर मजबूर है. मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और सरकार से मणिपुर को लेकर जवाब मांग रहा है. लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे रही है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद मणिपुर का आज दौरा करने के लिए निकल चुके हैं ये सांसद मणिपुर पहुंचकर वहां का जायजा लेने के बाद पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

मणिपुर रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द को समझने के लिए जा रहे हैं. हम सरकार से मणिपुर में उभरी संवेदनशील स्थिति का समाधान खोजने की अपील कर रहे हैं...सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है. हम मणिपुर में जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का आकलन करने जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Manipur Violence Continues: मणिपुर नहीं थम रही हिंसा, 6 लोगों के घर फूंके, गोलीबारी में 2 की मौत

Tweet:

वहीं आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं है और पीएम संसद में नहीं आ रहे हैं. इसलिए हमने जमीनी हालात देखने के लिए मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है.

गठबंधन इंडिया के 20 सांसद जा रहे हैं मणिपुर:

मणिपुर के दौरे पर जा रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुल 20 सांसद हैं. जिसमें कांग्रेस के 4 सांसद, JDU के 2 सांसद, TMC के 1 सांसद, DMK के 1 सांसद, RLD का 1 सांसद, शिवसेना( UBT) का 1 सांसद, AAP से 1 सांसद के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के 10 और सांसद डेलिगेशन का हिस्सा होंगे.

Share Now

\