राबड़ी देवी ने बिहार सरकार पर कसा तंज, कहा- चमकी बुखार से बच्चे मर रहे हैं और सरकार आम बांट रही है
पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Photo Credits PTI)

पटना: बिहार में कृषि बजट को लेकर सरकार की तरफ से विधायकों को आम की टोकरी के साथ पौधें बांटे गए. विधायकों को आम की टोकरी बांटने को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Ex- CM Rabri Devi) ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राज्य में चमकी बुखार से मासूम बच्चों की जानें जा रही हैं. सरकार को बच्चों की मौत को लेकर कुछ पड़ी नहीं है और विधायकों को आम की टोकरी बांट रही है. ऐसे में सरकार द्वारा बांटे गए आम को जो भी खायेगा उसे हाय लगेगी. हालंकि इस दौरान आरजेडी के विधायकों ने आम की टोकरी लेने से इंकार कर दिया.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के इस बयान का जेडीयू के मंत्री श्याम रजक ने विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि विधायकों को आम की टोकरी बांटना मुजफ्फनगर में चमकी बुखार से हो रही मौतों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. क्योंकि सरकार की तरफ से आम के साथ पौधे पर्यावरण को देखते हुए बांटा गया है. यह भी पढ़े: चमकी बुखार पर बिहार विधानसभा में हंगामा, विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे पर अड़ा

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खबरों की माने तो एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बीमारी से अब तक बिहार में करीब 150 से ज्यादा बच्चों की जाने जा चुकी है. इस बीमार से बच्चों की जा रही जान को लेकर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है.