महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर में कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) में एक ईमेल भेजा था जिसमें उसने दावा किया था की उसने अपने घर के बाहर एक एलियन (Alien) जैसी चीज को देखा है. पीएमओ ने इस ईमेल को महाराष्ट्र सरकार को भेज दिया था. बता दें कि पुणे पुलिस (Pune Police) ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है और प्रारंभिक पुछताक्ष के दौरान जांच में सामने आया है कि 47 वर्षीय यह शख्स मानसिक रोग से पीड़ित है.
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कुछ साल पहले इस शख्स का ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से उसका दिमागी संतुलन ठीक नही है. कुछ महीनों पहले उसे अपने बंगले के बाहर पेड़ पर रोशनी दिखाई दी और उसे लगा कि यह किसी एलियन जैसी वस्तु से आ रही है. उसे लगा कि यह एलियन जैसी चीज अपने ग्रह को धरती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भेज रहा है. इसी वजह से उसने जांच के लिए पीएओ को ईमेल भेज दिया. यहां तक कि उसके परिवारवालों को भी नहीं पता था कि उसने ऐसा कोई ईमेल भेजा है.'
यह भी पढ़ें- नासा के वैज्ञानिक का अनुमान, धरती पर आ चुके हैं एलियन, लेकिन शायद इंसानों को पता नहीं चल पाया
बता दें की पीएमओ ऑफिस में ईमेल भेजने वाला शख्स कोथरड इलाके का रहने वाला है. ईमेल में इस शख्स ने दावा किया था कि एलियन पृथ्वी से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण जानकारी अपने ग्रह पर भेज रहा था. पीएमओ ने मामले की जांच का आदेश महाराष्ट्र सरकार को फॉरवर्ड कर दिया था. जिसके बाद पुणे पुलिस इस मामले की जांच में जुड़ गई थी.