जम्‍मू कश्‍मीर: पूर्व सीएम फारूक अब्‍दुल्‍ला के घर में कार लेकर घुसने की कोशिश, सुरक्षाबलों ने संदिग्ध को मारी गोली

खबरों के मुताबिक मृतक मेंढर का निवासी था. जब सुबह के वक्त सुरक्षाबल गस्त पर थे तो उसी समय एक नकाबपोश कार में सवार होकर अंदर घुसने की कोशिश की. जिसे रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने उसकी कार पर फायरिंग की

फारुख अब्दुल्ला का घर ( Photo Credit: ANI )

श्रीगनर. जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनलइ कॉन्‍फ्रेंस के अध्‍यक्ष फारूक अब्‍दुल्‍ला के बठिंडी इलाके आवास में एक कार सवार ने जबरन घुसने की कोशिश की. जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षा बलों ने कार पर फायरिंग की, जिसमें कार सवार की मौत हो गई. इस शख्स ने शनिवार के सुबह बैरिकेड को तोड़ते अंदर घुस गया था. वहीं फारूक अब्‍दुल्‍ला के घर की सुरक्षा और भी मजबूत कर दी गई है.

खबरों के मुताबिक मृतक मेंढर का निवासी था. जब सुबह के वक्त सुरक्षाबल गस्त पर थे तो उसी समय एक नकाबपोश कार में सवार होकर अंदर घुसने की कोशिश की. जिसे रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने उसकी कार पर फायरिंग की और गोली लगने से नकाबपोश घायल हो गया. जिसे नजदीक के अपस्ताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, "मुझे घटना के बारे में पता है, जो जम्मू के भटिंडी में उस आवास में हुई, जहां मेरे पिता और मैं रहता हूं. फिलहाल ज्यादा जानकारियां नहीं मिली हैं. प्रारंभिक रिपोटरें से पता चलता है कि एक घुसपैठिया ने सामने के दरवाजे से प्रवेश किया और घर की ऊपरी लॉबी में भी पहुंचने में सक्षम रहा.

वहीं अब इस मामले की जांच में जम्मू -कश्मीर की पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं मामले की गंभीरता को पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा रोज की तरह वहां जिम जाता था. अगर उसने जबरन घुसने की कोशिश की तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. इस मामले की जांच होनी चाहिए.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर को घेर लिया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस नकाबपोश ने ऐसा क्यों किया?.

Share Now

\