मुंबई के विर्लेपार्ले इलाके में हनुमंता नाम का एक आदमी गुस्से में आकर अपने पड़ोस के कुत्ते का पिटाई कर रहा था. कुत्ते को पीटते देख उसका भाई जिसका नाम शिवा है. उसने कुत्ते को पीटने से मना किया. इस बात को लेकर वह अपने भाई पर आग बबूला हो गया और उसे जोर से धक्का दे दिया. जिसकी वजह से वह सर के बल जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया.
परिवार वाले शिवा को बेहोशी की हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: कुत्ते का बच्चा समझकर लाया घर, जब असलियत पता चली तो खिसक गई पैरों तले जमीन
वहीं घटना के बाद उसके पिता बेटे हनुमंता के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने हनुमंता को गिरफ्तार किया. जुहू पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर पंद्रीनाथ ने आरोपी के बारे में बताया कि उसके पिता ने बेटे के बारे में बताया है कि वह शराब पीता था. अक्सर आये दिन इस तरह के हरकते करता रहता था. पुलिस के पूछताछ में उसके पिता ने हनुमंता के बारे में यह भी बताया कि शराब पीने के चलते वह अक्सर घर में भी लोगों से झगडा करता था.