कैंसर के इलाज के लिए 22 घरों में की चोरी...ऐसे पहुंचा हवालात

वह अब तक 22 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस के जानकारी के मुताबकि सलीम शेख महाराष्ट्र के उस्मानाबाद का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से वह कैंसर की बीमारी के जुझ रहा है.

चोरी प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: मुंबई पुलिस के हत्थे एक ऐसा आरोपी चढ़ा है जो अपने कैंसर के इलाज के लिए लोगों के घरों में चोरी करता था. बता दे कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सलीम शेख है. वह अब तक 22 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस के जानकारी के मुताबिक सलीम शेख महाराष्ट्र के उस्मानाबाद का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से वह कैंसर की बीमारी के जुझ रहा है. इलाज के लिए उसका मुंबई आना-जाना रहता था. लेकिन उसके पास इलाज के लिए पैसे नही होने से वह काफी परेशान रहता था. उसे समझ नही आ रहा था कि वह क्या करे एक दिन उसने इसका शार्ट कट तरीका निकाला. उसने फैसला किया कि वह इलाज के लिए मुंबई में चोरी की घटनाओं को अंजाम देगा.

इस फैसले के बाद  उसने मुंबई में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. एक- एक करके वह मुंबई में 22 चोरियों को अंजाम दे चुका था. वह चोरियां वही करता था जहां पर सीसीटीवी नही लगा होता था. लेकिन उसे नही मालूम था कि पुलिस के हाथ काफी लंबे होते है  एक दिन वह जरूर फसेगा.

इसी बीच उनसे मुंबई के अंधेरी इलाके में अर्धायु इंडस्ट्रियल एस्टेट में 11 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस चोरी में सलीम कामयाब भी हो गया. लेकिन कंपनी में सीसीटीवी लगने की वजह से यही पर वह फंस गया.

इस चोरी के शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में उसकी पहचान होने के बाद मालूम पडा कि वह उस्मानाबाद का रहने वाला है. जांच करते-करते पुलिस उसके घर तक गई. पत्नी से मालूम पड़ा कि वह मुंबई  में एक जगह में छुपा हुआ है. पत्नी के बताए पते पर पुलिस ने छापा मारा और सलीम को  वहा से धरदबोचा. पुलिस द्वारा पूछताछ में सलीम ने अपना जुर्म कबूल किया है कि वह कैंसर के इलाज के लिए मुंबई में पिछले कुछ दिन से चोरी कर रहा था.

Share Now

\