बेरोजगार पति को ताना देना पत्नी को पड़ा महंगा, गुस्से में की हत्या, लाश को कई दिन तक घर में रखकर बनाता रहा खाना

उदयपुर के चित्तौड़गढ़ में दिल दहला देनेवाली एक घटना सामने आई है. जहां पत्नी के ताने की वजह से पति ने उसकी हत्या कर दी. दस साल पहले विद्या ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर नरेश से विवाह किया था...

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) : उदयपुर के चित्तौड़गढ़ में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां पत्नी के ताने की वजह से पति ने उसकी हत्या कर दी. दस साल पहले विद्या ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर नरेश से विवाह किया था. शादी के कुछ साल तक उनकी जिंदगी आराम से कटी. जीने के लिए सिर्फ प्यार नही पैसा भी जरुरी होता है. पिछले पांच सालों से नरेश के काम पर न जाने की वजह से दोनों में लगातर झगड़े हो रहे थे. काम न करने की वजह से विद्या अपने पति को ताना मारती रहती थी. जिसकी वजह से दोनों में मारपीट होती थी. नौकरी को लेकर दो दिन पहले नरेश और विद्या के बिच झगड़ा हुआ और नरेश ने गुस्से में पत्नी पर सरिये से वार किया, उसके बाद मफलर से गला घोटकर उसे मार दिया. पत्नी को जान से मारने के बाद नरेश ने उसकी लाश को घर के कोने में बैठा दिया और खाना बनाकर खाता रहा. दो दिन तक जब विद्या किसी को दिखाई नही दी, तो नरेश के पिता जो गांव से दूर रहते थे कुछ लोगों को लेकर उसके घर पहुंचे तो नरेश ने उन्हें पत्थर मारकर भगा दिया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली पुलिस जब घर के अंदर गई तो उन्हें विद्या की लाश बैठी हुई मिली.

यह भी पढ़ें: मासूम बहन की रेप और मर्डर करने वाले दरिंदे भाई को अदालत ने सुनाई दो बार फांसी की सजा

पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया है और विद्या की लाश को पोस्टमोर्ट के लिए भेज दिया है. विद्या के मायके वालों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि विद्या की सगाई नरेश से हुई थी. लेकिन फिर बाद में विद्या के पिता उसकी शादी नरेश से करने के खिलाफ हो गए. लेकिन विद्या ने परिवार के खिलाफ जाकर नरेश से कोर्ट मैरेज कर ली. शादी के बाद वो कभी भी मायके नही गई. आपको बता दें विद्या के दो बेटे हैं बड़ा बेटा 6 साल का और छोटा बेटा 3 साल का है.

Share Now

\