SEX के दौरान शख्स की मौत, बैग में शव भरकर फेंक आई गर्लफ्रेंड, वजह जान कर चौक जाएंगे आप

67 साल के कारोबारी के 35 साल की घरेलू महिला से संबंध थे. 16 नवंबर को की शाम 5 बजे वह प्रेमिका के घर पहुंचा था. यहीं पर दोनों संबंध (Sex) बनाने लगे और इसी दौरान...

SEX के दौरान शख्स की मौत, बैग में शव भरकर फेंक आई गर्लफ्रेंड, वजह जान कर चौक जाएंगे आप
File Photo

पिछले सप्ताह बेंगलुरु में एक शख्स का शव सड़क के किनारे से मिला था. 67 वर्षीय शख्स की मौत को लेकर अब बेंगलुरु पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक जिस शख्स का शव मिला था, उसकी मौत सेक्स के दौरान एपिलेप्टिक अटैक यानी ब्रेन स्ट्रोक के चलते हुई थी. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड और उसके पति ने कारोबारी की लाश को प्लास्टिक बैग में भऱकर सड़क पर फेंक दिया. संबंधित खबर- Sex Dreams Meaning: दोस्त, बॉस, सहकर्मियों अथवा बड़ी उम्र के लोगों के साथ सेक्स के सपने के क्या मायने हो सकते हैं? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

पुलिस ने जब कारोबारी का फोन डिटेल और लोकेशन चेक किया तो पता लगा कि वह मौत के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसलिए कारोबारी और उसकी गर्लफ्रेंड की पहचान को उजागर नहीं किया जा सकता.

हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 67 साल के कारोबारी के 35 साल की घरेलू महिला से संबंध थे. 16 नवंबर को की शाम 5 बजे वह प्रेमिका के घर पहुंचा था. यहीं पर दोनों संबंध (Sex) बनाने लगे और इसी दौरान कारोबारी की मौत हो गई. सामने उसका शव देखकर गर्लफ्रेंड घबरा गई. इसके बाद  महिला ने अपने पति और भाई को बुलाया, सभी ने मिलकर कारोबारी के शव को एक प्लास्टिक बैग में भरा और सड़क पर फेंक आए.

वहीं कारोबारी के परिवारवालों ने बताया कि वह अपनी बहू से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन जब वह घर नहीं लौटे तो लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.  मृतक पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंच सके.


\