कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 3 महीने से धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, वीडियो क्लिप के नाम मांग रहा था 10 लाख
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं जब जांच शुरू हुई तो इस शख्स का नाम सामने आया. आरोपी राहुल सिंह वीडियो क्लिप की धमकी देते हुए राजू श्रीवास्तव ब्लैकमेल कर रहा था
लखनऊ: जानेमाने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ( Raju Srivastav ) से 10 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजू श्रीवास्तव से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राहुल सिंह है जो कि खुद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है. राजू श्रीवास्तव को यह शख्स पिछले तीन महीनों से उन्हें फोन पर प्रताड़ित कर रहा था. जिसके बाद राजू ने लिखित शिकायत पुलिस के पास दी थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं जब जांच शुरू हुई तो इस शख्स का नाम सामने आया. आरोपी राहुल सिंह वीडियो क्लिप की धमकी देते हुए राजू श्रीवास्तव ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी धमकी देता था कि उसके पास साल 2013 का एक पुराना वीडियो है. जिसके एवज में 10 लाख की डिमांड कर रहा था.
यह भी पढ़ें:- बिहार के बेगूसराय में मुस्लिम युवक का नाम पूछकर मारी गोली, कहा- पाकिस्तान चले जाओ
वहीं लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. खबर यह भी है कि आरोपी इससे पहले भी जेल जा चूका है.