Mission Tripura For Mamata Banerjee: त्रिपुरा के लिए ममता ने कसी कमर, जनवरी के पहले हफ्ते में करेगी दौरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनवरी के पहले हफ्ते में त्रिपुरा के दौरे पर आ सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास ने शुक्रवार को यह जानकार दी
अगरतला, 23 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनवरी के पहले हफ्ते में त्रिपुरा के दौरे पर आ सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास ने शुक्रवार को यह जानकार दी. त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव फरवरी में हो सकते हैं और बनर्जी का दौरा पूर्वोत्तर राज्य में टीएमसी के प्रचार अभियान को गति देने के प्रयास का हिस्सा होगा. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, Christmas और New Year में सुबह तक मिलेगी शराब
बिस्वास ने यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता में कहा, “तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के दौरे पर आ सकती हैं. दौरे के दौरान वह त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी और कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी. वह प्रेस से भी रूबरू होंगी.”
बिस्वास ने कहा कि टीएमसी प्रमुख के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी होंगे, जो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी इस दौरे के दौरान किसी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगी। हालांकि, विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार अभियान शुरू होने के बाद वह जनसभाओं को संबोधित करेंगी."
उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में पश्चिम बंगाल के कुछ मंत्रियों के भी राज्य का दौरा करने की संभावना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)