कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, गांधी को दी श्रद्धांजलि
मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर : कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने आधिकारिक पदभार संभालने से पहले बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही समता स्थल और शक्ति स्थल का भी दौरा किया. खड़गे सुबह 10.30 बजे एआईसीसी मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे. समारोह में 1000 से अधिक कलाकार प्रदर्शन करेंगे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, लगभग 1400 भारतीय और 100 विदेशी कलाकार प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़ें : ऋषि सुनक ही नहीं, दुनियां के कई देशों में भारतीय मूल के लोग संभाल रहे हैं सत्ता की कमान

समारोह के लिए पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को आमंत्रण पत्र भेजा गया है, "जिसमें लिखा है कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव प्रमाण पत्र भेंट करने का समारोह बुधवार 26 अक्टूबर 2022 को 10.30 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय 24 अकबर रोड, नई दिल्ली में होगा. समारोह में शामिल होने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं.