मुंबई, 22 सितंबर: मुंबई के ओशिवरा उपनगरीय इलाके में स्थित हीरा पन्ना मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत से एक महिला सहित कम से कम 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि तीन अग्निशमनकर्मियों को दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उन्होंने बताया कि ओशिवरा पुलिस थाने के निकट स्थित मॉल में अपराह्न तीन बजकर करीब 10 मिनट पर आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं. Delhi Factory Blast Video: दिल्ली के प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण धमाका, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
उन्होंने बताया कि मॉल के अंदर एक जिम में कुछ लोग फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि नौ लोगों को ‘टर्न टेबल’ सीढ़ी का इस्तेमाल करके छत से बचाया गया, दो लोगों को ‘एंगस’ सीढ़ी के जरिये बचाया गया, जबकि तीन अन्य को सीढ़ी के जरिये बचाया गया.
#Watch | Major fire breaks out at shopping mall in suburban Oshiwara area of #Mumbai.
No injuries have been reported yet pic.twitter.com/uAbuuqZQ3l
— Hindustan Times (@htTweets) September 22, 2023
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान गोरेगांव अग्निशमन केंद्र के तीन दमकलकर्मियों, संदीप मारुति पाटिल, राजू उत्तम शिंगणकर और योगेश कोंडावर को दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि शुरुआत में इसे स्तर-2 की आग घोषित किया गया था, लेकिन अपराह्न लगभग तीन बजकर 40 मिनट पर इसे स्तर-3 की आग की घटना बताया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)