शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 की मौत

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये. खबरों की माने तो यह दुर्घटना त्यूणी रोड पर कुड्डू से तीन किलोमीटर दूर सनैल में उस वक्त हुई जब तेज रफ़्तार से जा रहा ट्रैक्स वाहन का अनियंत्रित खोने के बाद वह खाई में 100 मीटर खाई में जा गिरी.

सड़क हादसे में छतिग्रस्त वाहन (Phoot Credtis ANI)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं कुछ लोग इस हादसे में घायल बताएं जा रहे है. खबरों की माने तो यह दुर्घटना त्यूणी रोड पर कुड्डू से तीन किलोमीटर दूर सनैल में उस वक्त हुई जब तेज रफ़्तार से जा रहा ट्रैक्स वाहन का अनियंत्रित खोने के बाद वह  100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में  शिकार हुए लोगों के बारे में कहा जा रहा है कि सभी लोग शिमला के  जांगला उप तहसील के नंडला गांव  के रहने वाले है. वे लोगो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं  जा रहे थे .

इस घटना के बारे  में स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना के बाद वहां पर चीख  पुकार शुरू होने के बाद किसी ने इस हादसे की जानकारी  पुलिस को दिया. हादसे की खबर मिलने के तुरन्त बाद  पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को वाहन से निकाल कर पास  के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है . यह भी पढ़े: बड़ा हादसा: उत्‍तराखंड में गहरी खाई में गिरी बस, 47 यात्रियों की मौत

इस दर्दनाक घटना को लेकर शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने बताया कि इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है, वहीं  घायल लोगों को  पास के नेहरु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.

Share Now

\