महाराष्ट्र: लोनावाला के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बना ऐतिहासिक अमृतांजन ब्रिज आज हुआ जमींदोज, 189 साल पहले अंग्रेजों ने बनावाया था यह पूल
कोरोना वायरस के चलते देश में भले ही 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे को जोड़ने वाले ऐतिहासिक अमृतांजन ब्रिज जो खंडाल के पास है. काफी सालों से जर्जर होने के चलते बंद पड़ा था. जिसे आज ब्लास्ट करके जमींदोज किया गया.
मुंबई: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर लोनावाला के पास ब्रिटिश काल का अमृतांजन ब्रिज (Amrutanjan Bridge) पिछले कुल साल से बंद होने की वजह से रविवार को विस्फोट के जरिए गिरा दिया गया. इस ऐतिहासिक ब्रिज को आज से 189 साल पहले ब्रिटिश काल में अंग्रेजो ने बनवाया था. जो यह ब्रिज काफी पुराना होने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए सरकार की तरफ से इसे बंद करवा दिया गया था. मौजूदा समय में इस ब्रिज पर से गाड़ियां नहीं गुजर रही थी. ऐसे में देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक की समस्या से परेशान भी ना होना पड़े एमएसआरडीसी ने इसे गिरने को लेकर फैसला लिया था.
इस ब्रिज को गिराए जाने को लेकर रायगढ़ जिला कलेक्टर ने महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) को 4 से 14 अप्रैल के बीच गिराने को लेकर आदेश दिया था. जिस आदेश के बाद आज इस ऐतिहासिक ब्रिज को ब्लास्ट करके गिराया गया. जिसके बाद मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दोनों लेन के लिए दस किलोमीटर का एक ट्रैफिक डायवर्जन बनाया जाएगा. यह भी पढ़े: Railway Update: मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें रद्द
बता दें कि इस ब्रिज की खस्ता हाल होने की वजह से पिछले कई सालों से इसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. इस ब्रिज को लेकर ने हाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशनइससे पहले इस पुल के संरक्षक रेलवे को भी लिखा था और पुल गिराने की अनुमति मांगी थी. साथ ही जिला कलेक्टर और स्टेट हाईवे पुलिस से भी सुरक्षा और ट्रैफिक को रेग्यूलेट करने की मांग की थी. पुल की हालत अब बेहद खस्ता हो चुकी थी. इसकी वजह से यहां अक्सर लंबा जाम लग जाता था तो कई बार दुर्घटनाएं भी होती थीं. इसलिए इस ब्रिज को गिराना बहुत जरूरी है. जो सभी तरफ से अनुमति मिलने के बाद अज इस ब्रिज को गिराया गया.