मुंबई में रफ्तार का कहर, मर्सिडीज की टक्कर से 21 साल के Zomato डिलीवरी बॉय की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित ओशिवारा इलाके में शुक्रवार यानि आज एक तेज गति से आ रही मर्सिडीज कार के चपेट में आने से एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम सतीश गुप्ता बताया जा रहा है. सतीश जोमैटो में काम करता था और उसकी उम्र महज 19 साल थी. सतीश अगले साल जनवरी में 20 साल का होने वाला था.

क्षतिग्रस्त मर्सिडीज कार (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 18 दिसंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित ओशिवारा इलाके (Oshiwara Area) में शुक्रवार यानि आज एक तेज गति से आ रही मर्सिडीज कार (Mercedes Car) के चपेट में आने से एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम सतीश गुप्ता (Satish Gupta) बताया जा रहा है. सतीश जोमैटो (Zomato) में काम करता था और उसकी उम्र महज 19 साल थी. सतीश अगले साल जनवरी में 20 साल का होने वाला था.

ओशिवारा में इस दर्दनाक हादसे के बाद से पुरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक व्यक्ति के अंकल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि, 'हादसा रेस ड्राइविंग का है. तीन से चार लोग लोग गाड़ी में सवार थे. मेरा भांजा जोमैटो की डिलीवरी लेकर जा रहा था, वो अगले साल जनवरी में 20 साल का होता. पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.'

यह भी पढ़ें- Maharashtra Rain Update: मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और रायगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना- IMD

खबर के मुताबिक यह हादसा देर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच घटित हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुचीं और मृतक को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस मामले में ओशिवारा पुलिस (Oshiwara Police) ने मर्सिडीज के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Share Now

\