Man Kills Father For Mother: पिता करते थे पत्नी से मारपीट, मां का दर्द देख गुस्साए बेटे ने कर दी हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे (महाराष्ट्र), 24 अप्रैल: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने पिता की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को 19 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उल्हासनगर पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को अंबरनाथ इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी प्रकाश अपने पिता राजेश वर्मा (52) से तंग आ गया था क्योंकि वह आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट और गाली-गलौज करता था.  यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: श्योपुर जिले में मुंह के अंदर सुतली बम फोड़कर युवक ने की आत्महत्या

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता से उसकी मां के साथ मारपीट न करने को कहा था, लेकिन रविवार दोपहर को वर्मा ने फिर से अपनी पत्नी से मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने एक धारदार चाकू उठाया और उससे अपने पिता पर कथित तौर पर कई बार वार किया.

उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य घायल राजेश को एक स्थानीय अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\