Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, खासकर दक्षिण कोंकण, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में आज भारी बारिश हो सकती हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वैज्ञानिक शुभांगी ए. भुते ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसे देखते हुए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
अन्य जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
वैज्ञानिक शुभांगी ए. भुते ने ने बताया कि जहां एक ओर दक्षिण कोंकण के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं रायगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और उत्तर कोंकण के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में 25 मई तक होगी भारी बारिश; कई जिलों में आंधी तूफान की संभावना, जानें मौसम का पूर्वानुमान
रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | IMD scientist, Shubhangi A Bhute says, "Red alert has been given to South Konkan, Ratnagiri and Sindhudurg...We are expecting that we will be having heavy to very heavy rainfall in both the districts...In rest of the region, like Raigad, we have… pic.twitter.com/UDLYWQIUAp
— ANI (@ANI) May 24, 2025
मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया
मौसम विभाग ने समुद्र में बने कम दबाव के क्षेत्र (Depression) को देखते हुए मछुआरों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाएं. किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचने के लिए यह एहतियात बरती जा रही है.
नागरिकों से अपील
आईएमडी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग आवश्यक सावधानियाँ अपनाएं.
भुवनेश्वर में बारिश
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जहां महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कई इलाकों में तेज़ बारिश हो रही है, जिससे कुछ इलाके की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.












QuickLY