Maharashtra: 11 साल की सेवा के बाद नासिक सिटी पुलिस बल से रिटायर हुआ स्निफर डॉग, देखें फेयरवेल का VIDEO

महाराष्ट्र में शनिवार यानी आज नासिक सिटी पुलिस बल का हिस्सा रहे एक स्निफर डॉग स्पाइक को 11 साल की सेवा के बाद विदाई दी गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्पाइक को जीप की बोनट पर फुल-मालाओं के साथ बिठाकर विदाई दी. स्पाइक लैब्राडोर ब्रीड का डॉग है जो अनुशासन के लिए लोकप्रिय हैं.

स्निफर डॉग्स को दी गई विदाई (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 27 फरवरी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार यानी आज नासिक सिटी पुलिस बल (Nashik City Police Force) का हिस्सा रहे एक स्निफर डॉग स्पाइक को 11 साल की सेवा के बाद विदाई दी गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्पाइक को जीप (Jeep) की बोनट पर फुल-मालाओं के साथ बिठाकर विदाई दी. स्पाइक लैब्राडोर ब्रीड (Labrador Retriever) का डॉग है जो अनुशासन के लिए लोकप्रिय हैं.

ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में स्पाइक बिलकुल उदास और शांत नजर आ रहा है. स्पाइक के विदाई के दौरान वहां उपस्थित महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के सभी कर्मचारी ताली बजाते हुए भी नजर आए. यही नहीं स्पाइक के विदाई के दौरान कुछ कर्मचारियों को गमगीन होते हुए भी देखा गया.

यह भी पढ़ें- Sniffing Out Criminals: महाराष्ट्र पुलिस के स्निफर डॉग ने 3 साल की बच्ची के रेपिस्ट को ऐसे धर दबोचा

बता दें कि पुलिस वालों की तरह ही किसी भी अपराध को सुलझाने में स्निफर डॉग्स (Sniffer Dog) की भी एक अहम भूमिका होती है. ये डॉग्स अपने काम को बड़ी सतर्कता के साथ पूरा करते हैं. इनको बहुत नियमों के साथ काम की ट्रेनिंग दी जाती है.

Share Now

\