महाराष्ट्र: वर्धा में आर्मी डिपो में धमाका, 4 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइरिंग रेंज में एक्सप्लोसिव फट गया. आर्मी का यह डिपो महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर से करीब 115 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. देश में हथियारों और गोला-बारूद का भंडारण यहीं पर होता है.

(Photo: ANI)

नागपुर: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में आर्मी डिपो में धमाका हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं. धमाके के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. बता दें कि वर्धा के फूलगांव में आर्मी बेस कैंप है जहां ये धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय विस्फोटकों को नष्ट करने का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती हैं. इस डिपो में भारतीय सेना के शस्त्र रखे जाते हैं.

रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आयुध को वाहनों से उतारने के दौरान सुबह करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ. उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक व्यक्ति आयुध फैक्टरी का कर्मचारी है जबकि अन्य तीन मजदूर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइरिंग रेंज में एक्सप्लोसिव फट गया. आर्मी का यह डिपो महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर से करीब 115 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. देश में हथियारों और गोला-बारूद का भंडारण यहीं पर होता है.

Share Now

\