Pune Building Collapsed: पुणे में निर्माणाधीन मॉल का हिस्सा ढहा, बिहार के 5 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
महाराष्ट्र (Maharashtra ) के पुणे (Pune) में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. यहां यरवदा शास्त्रीनगर इलाके (Yerwada Shastri Nagar) में निर्माणाधीन मॉल का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर है. पुणे शहर के DCP रोहिदास पवार ने बताया यहां मॉल का काम चालू था.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra ) के पुणे (Pune) में बीती रात बड़ा हादसा हो गया. यहां यरवदा शास्त्रीनगर इलाके (Yerwada Shastri Nagar) में निर्माणाधीन मॉल का एक हिस्सा गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. दो घायलों की हालत गंभीर है. पुणे शहर के DCP रोहिदास पवार ने बताया, “यहां मॉल का काम चालू था. अभी लग रहा कि जो सावधानियां लेनी चाहिए थीं वह नहीं ली गईं इसलिए हादसा हुआ. मामले में कार्रवाई जारी है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. Fire In Pune: पुणे में गोदाम में लगी आग पर काबू पाया गया, हादसे में कोई हताहत नहीं
पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने कहा, ‘‘भूमिगत तल पर एक ‘स्लैब’ बनाने के लिए लगाया गया स्टील का ढांचा देर रात ढह गया. वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.’’ पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अग्निशमन दल और पुलिसकर्मी मलबे में फंसे लोगों को निकालने के कार्य में जुटे हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘पुणे की एक निर्माणाधीन इमारत में हुए हादसे से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. हादसे में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’