Yerawada Jail: कोरोना वायरस से संक्रमित 2 कैदी पुणे के येरवडा जेल से फरार, मचा हड़कंप
जेल-गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में स्थित येरवडा जेल (Yerwada Jail) के 2 कैदी आज सुबह 1 बजे फरार हो गए हैं. दोनों कैदी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थे और उन्हें कोरोना महामारी के मद्देनजर बने अस्थायी जेल में रखा गया था. जहां से दोनों कैदी मौका पाने के बाद फरार हो गए. इस घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल घटना के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. यह जानकारी अधिकारिक तौर पर जेल प्रशासन ने दी.

फिलहाल अब यह जांच का विषय है कि कैदी कैसे भागे और उस दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी क्या कर रहे थे. क्योंकि इस दोनों फरार कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनका भाग जाना कई सवाल खड़ा करता है और उसके साथ उनके द्वारा कितने लोग और भी कोरोना से संक्रमित होंगे. यह एक गंभीर सवाल है. फिलहाल उनकी तलाश में पुलिस की टीम लग गई है.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि येरवडा जेल कैदीयों के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले जुलाई महीने में 5 कैदी फरार हो गए थे. जेल प्रशासन ने बताया था, कोरोना महामारी के मद्देनजर हमने अस्थायी जेल बनाई है. किसी भी नए कैदी की कोरोना टेस्ट होने तक यहां रखा जाता है और जांच में सब सही होने पर ही उसे जेल में एंट्री दी जाती है. ये सभी नए कैदी थे जिन्हें हाल ही में येरवडा जेल के पास एक हॉस्टल में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया था.