कोरोना का प्रकोप: मुंबई के भाटिया अस्पताल में डॉक्‍टर समेत छह लोग COVID-19 से संक्रमित

जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम देशों में सरकारें लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. जहां मरीजों को संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की चपेट में सबसे अधिक मरीज मुंबई में हैं. कोरोना वायरस के कारण पुलिसकर्मी, मेडिकल टीम में डॉक्टर, नर्स, पत्रकार समेत कई ऐसे लोग शामिल हैं जो इस बीमारी के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई से एक निराशाजनक खबर सामने आई है. जहां के भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के एक डॉक्टर समेत 6 स्टाफ के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें निगरानी में रखा गया है.

कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

जानलेवा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमाम देशों में सरकारें लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. जहां मरीजों को संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की चपेट में सबसे अधिक मरीज मुंबई में हैं. कोरोना वायरस के कारण पुलिसकर्मी, मेडिकल टीम में डॉक्टर, नर्स, पत्रकार समेत कई ऐसे लोग शामिल हैं जो इस बीमारी के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई से एक निराशाजनक खबर सामने आई है. जहां के भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) के एक डॉक्टर समेत 6 स्टाफ के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भाटिया अस्पताल के आईसीयू केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (NCP Leader Jitendra Avhad) जो कोरोना से संक्रमित पुलिस वाले के संपर्क में आए थे वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने एक रिपोर्ट दिखाकर दावा किया था कि वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन उसके कुछ दिन बाद उन्हें अपस्ताल में भर्ती होना पड़ा है. वहीं सूबे में लॉकडाउन के बावजूद भी महाराष्ट्र में कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है.

ANI का ट्वीट:-

कोरोना वायरस की चपेट में आने से राज्य में 251 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं. इस लॉकडाउन में सरकार जनता का पूरा ख्याल रखेगी लेकिन लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और कोरोना वायरस को मात दें.

Share Now

\