Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में सुधर रहे हालात, 14 दिनों में पहली बार सबसे कम कोरोना मरीजों की मौत, मुंबई में भी एक्टिव केस 19 हजार से नीचे
कोरोना वायरस प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: PTI)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप जारी है. घातक वायरस से सबसे जादा प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) के हालात में मामूली सुधार होता दिख रहा है. आकड़ों पर गौर करे तो महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार घटी है. राज्य ने मंगलवार को 11,000 नए संक्रमण के केस मिले. इसके साथ कुल मामलों की संख्या 5,35,600 के पार पहुंच गई. हालांकि, राज्य में मौतों में गिरावट दर्ज की गई है. 14 दिनों में सबसे कम 256 संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 18,306 मौते हुई है. जबकि वर्तमान में 1,48,860 कोविड-19 सक्रीय मरीज है, जिनका विभिन्न अस्पतालों की देखरेख में इलाज चल रहा है. वहीं, इलाज के बाद 3,68,435 मरीज स्वास्थ्य हो चुके है.

राज्य में अगस्त महीने के 11 दिनों में कुल 1.13 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 10,940 मामले मुंबई से सामने आए हैं. जबकि पिछले पांच दिनों में 52,900 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और इसी अवधि के दौरान 56,248 नए मामले सामने आए हैं. COVID-19 Care And Precautions: नहीं खत्म हुया है कोरोना वायरस का कहर, हर कदम पर बरतें एहतियात

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 917 मामले सामने आए है. मुंबई में लगातार दूसरे दिन 1,000 से कम मरीज सामने आए है. नए मामलों के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,25,224 हो गई है. जबकि मुंबई में 48 नई मौतें दर्ज की गईं, और कुल 6,893 पीड़ितों ने दम तोड़ा है. मुंबई में अभी भी मृत्यु दर 5.5 फीसदी से अधिक बनी हुई है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए एक और अच्छा संकेत है, जुलाई के अंत से 19,000 से 20,000 तक की रेंज में रहने के बाद शहर में कोविड-19 सक्रिय मामले 18,887 तक आ गए है. जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक लाख के करीब पहुंचने वाली है. मंगलवार को मुंबई में 1,154 रोगियों के कोरोना से ठीक होने की पुष्टी हुई, जबकि कुल 99,147 लोग महामारी से जंग जीत चुके है.