मुंबई: महाराष्ट्र के कल्याण जिले के शिवसेना नेता व बिल्डर संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) ने हाल के दिनों में अपने सौख के लिए 8 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस (Rolls Royce) कार खरीदा. इतनी महंगाई गाड़ी खरीदने वाले नेता व बिल्डर के ऊपर 35 हजार के बिजली चोरी करने का आरोप लगा है. बिजली चोरी का बिल नहीं भरने पर महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने गायकवाड के खिलाफ कल्याण पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाई. जिसके बाद गायकवाड ने बिजली चोरी के बिल का भुकतान किया.
दरअसल संजय गायकवाड़ के खिलाफ बिजली की चोरी की शिकायत मिलने के बाद एमएसईडीसीएल के अधिकारियों ने कल्याण पुलिस स्टेशन में 30 जून को बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया था. एमएसईडीसीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 12 जुलाई को गायकवाड़ को नोटिस जारी करने के बाद उन्होंने 49,840 रुपये का भुगतान किया. जिसमें 34,840 रुपये बिजली चोरी के थे और 'सेटलमेंट' राशि के रूप में 15,000 रुपये दिए गए. जिस बिल को नहीं भरने पर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस एमएसईडीसीएल की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई. यह भी पढ़े: Maharashtra: महाराष्ट्र में कपड़ा कंपनी के मालिक को बिजली चोरी के जुर्म में दो साल की जेल
वहीं इस पूरे मामले में संजय गायकवाड़ ने अपने सफाई में कहा कि वह सरकार को करोड़ों रुपये का टैक्स भरते हैं. उनके खिलाफ बिजली चोरी जैसा मामला बेहद जल्दबाजी में दर्ज किया गया है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. बिजली विभाग की तरफ से जल्दबाजी में सिर्फ उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि उनकी तरफ से यह बात स्वीकार की गई है कि उनके ऊपर जो भी बकाया था. उस बिल को भर दिया गया है.