Maharashtra Rains: मृतकों की संख्या 213 हुई, आठ लोग लापता

महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 213 हो गई, जिसमें केवल रायगढ़ जिले में लगभग 100 मौतें हुईं है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ लोग अब भी लापता हैं.

Maharashtra Rains: मृतकों की संख्या 213 हुई, आठ लोग लापता
मानसून (pixabay)

मुंबई, 29 जुलाई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले सप्ताह हुई बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 213 हो गई, जिसमें केवल रायगढ़ जिले में लगभग 100 मौतें हुईं है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ लोग अब भी लापता हैं. बीस जुलाई से भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में, विशेष रूप से तटीय कोंकण और पश्चिमी जिलों में भारी बाढ़ और भूस्खलन हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 213 मौतों में से रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 95, सतारा में 46, रत्नागिरि में 35, ठाणे में 15, कोल्हापुर में सात, मुंबई में चार, पुणे में तीन, सिंधुदुर्ग में चार और पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा और अकोला जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई.

बयान में कहा गया है कि आठ लोग अब भी लापता हैं जबकि 52 घायलों का विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रायगढ़, सतारा और रत्नागिरि जिलों में अधिकांश मौतें भूस्खलन के कारण हुईं, जबकि बाढ़ ने कोल्हापुर और सांगली में कई लोगों की जान ले ली. इसमें कहा गया है कि एक जून से अब तक महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें : Delhi Rain Update: बारिश से दिल्ली में जलजमाव, ट्रैफिक जाम

बयान के अनुसार बाढ़ में कुल 61,280 पालतू जानवर भी मारे गए, जिनमें से अधिकांश सांगली, कोल्हापुर, सतारा और सिंधुदुर्ग जिलों में हैं. बयान में कहा गया है कि अकेले सांगली जिले में 2,11,808 सहित 4,35,879 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.


संबंधित खबरें

Maharashtra SSC Result Pass Prediction: लड़कियां लड़कों से बेहतर हैं, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट ट्रेंड में, देखें पिछले 5 वर्षों का एवरेज पास प्रतिशत

Pune MHADA Home: पुणे में म्हाडा का सस्तेदर में घर खरीदने का सुनहरा मौका, बिना लॉटरी ऐसे मिलेंगे घर, करें आवेदन

Maharashtra HSC Results 2025 Date: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, 15 मई तक घोषित होंगे नतीजें, mahresult.nic.in पर एक क्लिक में ऐसे चेक करें रिजल्ट

Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: माझी लाडकी बहिन योजना की 10वीं किस्त पर बड़ा अपडेट! अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर जारी होंगे पैसे, 11 लाख महिलाओं की होगी छंटनी

\