नयी दिल्ली, 24 मार्च : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और संक्रमण के कुल नए मामलों में इन राज्यों की हिस्सेदारी 77.44 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के मुताबिक कुल नए मामलों में से 81.65 प्रतिशत छह राज्यों से मिले हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 28,699 नए मामले सामने आए और इसके बाद पंजाब में 2,254 और कर्नाटक में 2,010 संक्रमित मिले.मंत्रालय ने कहा, “आठ राज्यों में राष्ट्रीय औसत (4.11 प्रतिशत) से ऊंची साप्ताहिक संक्रमण दर दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में साप्ताहिक संक्रमण दर सबसे ज्यादा 20.53 प्रतिशत है.” भारत में बुधवार को संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो गई जो कुल संक्रमितों का 3.14 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 23,080 की वृद्धि दर्ज की गई.
मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को देश में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देकर वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है. मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह सात बजे तक प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक कुल 8,23,046 सत्रों के जरिये 50841286 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इनमें 79,17,521 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहली खुराक, 50,20,695 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक, अग्रिम पंक्ति के 83,62,065 कर्मियों को पहली खुराक और ऐसे 30,88,639 कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के विशिष्ट बीमारियों से ग्रस्त 47,01,894 लाभार्थियों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 2,17,50,472 लाभार्थियों को भी पहली खुराक दी गई. टीके की अब तक दी गई कुल खुराकों में से 60 प्रतिशत आठ राज्यों में दी गईं. मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 23,907 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या देश में बढ़कर 1,12,05,160 हो गई है. यह भी पढ़ें : Haryana: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हरियाणा में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर लगी रोक
इस बीमारी से एक दिन में 275 और लोगों ने जान गंवा दी है . यह करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है. जिन 275 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है उनमें से 132 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 53 की पंजाब, 20 की छत्तीसगढ़ और 10 लोगों की मौत केरल में हुई. कोविड-19 से 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटों के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ओडिशा, लक्षद्वीप, लद्दाख, मणिपुर, दादरा और नगर हवेली तथा दमन व दीव, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, नगालैंड तथा अरुणाचल प्रदेश.