Maharashtra: क्रूरता की हद पार! शेड के अंदर सो रहे कुत्ते को जानबूझकर ट्रक से कुचला, कई मीटर तक शव को घसीटा, FIR दर्ज
प्रतिकात्म फोटो dog (Photo Credits: Pixabay)

महाराष्ट्र के पुणे (Maharashtra Pune) के एक ट्रक ड्राइवर पर कुत्ते को बुरी तरह रौंदने पर केस दर्ज किया गया है. ट्रक ड्राइवर आरोप है कि उसने रात के वक्त रोड़ पर सो रहे कुत्ते पर ट्रक चढ़ाकर उसे बुरी तरह कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में पुणे के चतुश्रिंगी पुलिस स्टेशन पेन क्लब रोड पर कुत्ते को कुचलने के मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इस मामले में एनिमल एक्टिविस्ट नीना राय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. अपनी एफआईआर में आरोप लगाते हुए एनिमल एक्टिविस्ट नीना शर्मा ने आरोप लगाया था बीती 30 अगस्त को शेड के साइड में सो रहे स्ट्रीट डोग पर ट्रक ड्राइवर ने इरादतन ट्रक चढ़ाया था. जबकि वो कुत्ता शेड के अंदर सो रहा था.

शर्मनाक: फीमेल डॉग के साथ हुआ बलात्कार, PETA India के दखल के बाद दर्ज हुई एफआईआर

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने शेड के अंदर सो रहे कुत्ते को देख लिया था बावजूद इसके उसने कुत्ते को रौंद दिया और कुछ दूर तक उसको घसीटते रहा. जब लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो ड्राइवर वहां से भाग निकला.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस मामले में चतुरश्रिंगी पुलिस स्टेशन के अधिकारी जाकिर मनियार ने कहा कि, हमारे पास इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास आया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास घटना के गवाह भी है और ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. हम उसे एक हफ्ते के भीतर गिरफ्तार कर लेंगे.