मुंबई, 9 अगस्त : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ दो सदस्यीय सरकार चलाने के 40 दिन बाद मिनी-कैबिनेट विस्तार करेंगे. नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि आगामी विधानमंडल सत्र के सुचारु संचालन के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार छोटे पैमाने पर होगा.
पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा, "फडणवीस ने मुझे सूचित करने के लिए बुलाया और मुझे शपथ समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया. मैं वहां मौजूद रहूंगा." उपलब्ध संकेतों के अनुसार, शिंदे गुट और भाजपा दोनों के लगभग एक दर्जन विधायक मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ाई जाने वाली पहली कैबिनेट टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं. यह भी पढ़ें : Jabalpur Fire Breaks: जबलपुर के शासकीय मेडिकल अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
यह कदम सत्तारूढ़ सहयोगियों और विपक्षी राकांपा, कांग्रेस, शिवसेना और अन्य के दबाव पर उठाया गया है.