PM Modi's Pune Visit Cancelled: पीएम मोदी का पुणे में भारी बारिश के चलते दौरा रद्द, मेट्रो ट्रेन सहित कई परियोजनाओं का करना था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरे पर आने वाले थे. लेकिन महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री का पुणे दौरा रद्द करना पड़ा. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मेट्रो ट्रेन सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे.

PM Modi | Photo- ANI

PM Modi's Pune visit Cancelled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे दौरे पर आने वाले थे. लेकिन महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री का पुणे दौरा रद्द करना पड़ा. दरअसल, महाराष्ट्र, मुंबई, पुणे, नासिक समेत जिलों में  भारी बारिश के कारण शहर पानी- पानी हो गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन प्रमुख शहरों के लिए गुरुवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चतले ही मुंबई,  पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़  समेत कुछ जिलों में अज छुट्टी की घोषणा हुई है.

प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान यहां पुणे मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही वह 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले थे. इनमें सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन और परम रूद्र सुपरकंप्यूटर्स का लोकार्पण भी शामिल हैं पीएम मोदी जिस मेट्रो ट्रेन  का  शुभारंभ करने वाले थे, उसकाभविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है. यह भी पढ़े: Mumbai Weather Rain Red Alert Today: मुंबई में भारी बारिश! सभी स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द:

जानें दौरे से पहले PMO ने क्या कहा:

प्रधानमंत्री का दौरा  रद्रद होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कि प्रधानमंत्री जिला अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को गुरुवार  हरी झंडी दिखाएंगे. इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा. जिला अदालत से स्वारगेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले पुणे मेट्रो चरण -1 के स्वारगेट-कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला रखने वाले थे. लगभग 5.46 किमी का यह दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से भूमिगत है, जिसमें तीन स्टेशन.. मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज हैं।

बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला भी रखने वाले थे:

प्रधानमंत्री भिडेवाड़ा में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखते. दौरा रद्द होने से पहले पीएमओ की तरफ से बताया गया कि सुपरकंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत वाले तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

(इनपुट एजेंसी)

Share Now

\