Maharashtra Shocker: ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर महिला से पहले दोस्ती, मुंबई से महाराष्ट्र के संभाजी नगर बुलाकर होटल में रेप के बाद पैसे भी छीने, केस दर्ज
महाराष्ट्र में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. मुंबई में रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी दोस्ती ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर एक युवक से हुई. जिसके बाद वह उसे मुंबई से अपने शहर छत्रपति संभाजी नगर बुलाने के बाद उसके साथ रेप किया
Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. मुंबई में रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि उसकी दोस्ती ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर एक युवक से हुई. जिसके बाद वह उसे मुंबई से अपने शहर छत्रपति संभाजी नगर बुलाने के बाद उसके साथ रेप किया और उसके पैसे भी छीन लिए. आरोपी की पहचान समीर सलीम शेख के रूप में हुई है. मामले में पीड़िता ने मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एक्स दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
वाकोला पुलिस के मुताबिक, एक निजी कंपनी में काम करने वाली 24 वर्षीय महिला की कुछ दिन पहले ओला पार्टी ऐप पर समीर सलीम शेख से मुलाकात हुई. दोनों के बीच दोस्ती होने पर एक वीडियो कॉल के दौरान, समीर ने सूए अपने शहर संभाजी नगर आने के लिए कहा. पहले उसने मना किया. लेकिन उसको उसने जब धमकाया तो वह मां गई और संभाजी नगर मिलने के लिए चली गई. यह भी पढ़े: Maharashtra Shocker: पुणे में पति ने पुलिस अधिकारी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या
पीड़िता द्पुवारा पुलिस को बताने के अनुसार महिला जब उससे मिलने संभाजी नगर पहुंचे तो समीर ने उसे एक होटल में लेकर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद वह उसे बलैक्मेल करने के साथ ही जोर जबरदस्ती करते हुए उसके कुछ पैसे और मोबाइल छीन लिए. पीड़िता के अनुसार वह किसी तरह से संभाजी नगर से मुंबई पहुंची. पुलिस के अनुसार महिला के शिकायत पर आरोपी समीर के खिलाफ आईपीसी अधिनियम की धारा 376 (बलात्कार), 376 (2) (एन) (बार-बार बलात्कार), 384 (जबरन वसूली), 506 (धमकी), और 417 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया.