मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 की चपेट में कुल 59546 लोग आ चुके है. जिसमें से 1982 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सबसे बुरा हाल मुंबई का है. जहां 35 हजार से अधिक लोग जानलेवा वायरस की जद में आए. मध्य मुंबई में बसी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी महामारी का केंद्र बना हुआ है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को बताया कि धारावी इलाके में आज कोरोना वायरस की वजह से कोई मौत नहीं हुई है. हालांकि 41 नए पॉजिटिव मामले पाए गए है. इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1715 हो गई है. जबकि मरने वालों का आकड़ा 70 पहुंच गया है. कोरोना का कहर जारी: मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित आज 1,438 नए मामले आए सामने, कुल संख्या बढ़कर 35,273 हुई
No death due to #COVID19 reported in Dharavi area of Mumbai today. 41 persons tested positive today, taking the total number of positive cases to 1715. Death toll stands at 70: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/Lyy8BiaID4
— ANI (@ANI) May 29, 2020
गुरुवार को धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए थे. कल भी 24 घंटे के दौरान इस घातक वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में करीब आठ लाख से अधिक लोग 2.25 वर्ग किमी के क्षेत्र में रहते हैं. राज्य सरकार द्वारा धारावी में उच्च जोखिम वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही हैं.
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से सक्रिय मामलों की संख्या 89,987 हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 71,105 लोग ठीक हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,414 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 42.89 फीसदी हो गई है.