मुंबई और पुणे में 3 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार कर रही विचार

कोरोना संकट के बीच देशभर में आगामी 3 मई को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन खत्म होने वाला है. लेकिन मुंबई और पुणे में हालात जस के तस बने हुए है. ऐसे में मुंबई और पुणे में लॉकडाउन को 15 मई तक बढाए जाने की पूरी संभावना है.

लॉकडाउन (Photo Credits: IANS)

मुंबई: कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच देशभर में आगामी 3 मई को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने वाला है. लेकिन मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में हालात जस के तस बने हुए है. ऐसे में देश के इन दो प्रमुख शहरों में लॉकडाउन को 15 मई तक बढाए जाने की पूरी संभावना है. खासकर महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार मुंबई और पुणे के कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाएगी.

मुंबई में शनिवार को कोविड-19 के 281 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 12 संक्रमितों की मौत हुई. जबकि शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4870 हो गई. शहर में अब तक 191 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. उधर, महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. जिले में कोविड-19 से शनिवार तक कुल 73 लोगों की मौत हो गई. कोरोना वायरस को काबू करने के प्रयासों में मुंबई में झुग्गी-बस्तियां बनीं बड़ी चुनौती

इंडियन एक्सप्रेस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मुंबई और पुणे में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है, इसलिए राज्य सरकार 15 मई तक दोनों जिलों में लॉकडाउन का विस्तार कर सकती है. देशभर में मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक पांच हजार से अधिक केस है. जबकि शनिवार को पुणे में भी कोरोना संक्रमितों के संख्या एक हजार के पार पहुंच गई. प्रवासी मजदूरों को लेकर बोले उद्धव ठाकरे, फिलहाल ट्रेनें तो नहीं चलेंगी, लेकिन घर भेजने के लिए निकाल रहे हैं रास्ता

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई और पुणे जैसे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन का विस्तार विचाराधीन है. सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. इससे पहले टोपे ने कहा था कि राज्य में लॉकडाउन के नियमों में तीन मई तक कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दुकानों को खोलने के संबंध में केन्द्र की ओर से जारी नए आदेश में कोई स्पष्टता नहीं है. पुणे में 92 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को दी मात

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में संशोधन करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ प्रकार की दुकानों और बाजारों को खोलने की अनुमति दी. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल की दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई. जबकि शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई. शहरी क्षेत्रों में बाजारों, बाजार परिसरों और शॉपिंग मॉल को कोई छूट नहीं दी गई. हालांकि कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोई राहत नहीं दी गई.

Share Now

\