Maharashtra: मुंबई में COVID-19 वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में इंतजार कर रहे 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत
नालासोपारा में 63 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे केंद्र के बाहर कतार में रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े थे. इस बीच उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वे फर्श पर गिर गए.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में राज्यभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर चल रहा है. इस बीच मुंबई महानगर के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा (Nala Sopara) से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. नालासोपारा (पश्चिम) में COVID-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने कराने गए एक 63 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को लाइन में इंतजार करने के दौरान मौत हो गई. नालासोपारा (पश्चिम) के पाटनकर पार्क के निवासी हरीश पांचाल टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने केंद्र गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे केंद्र के बाहर कतार में रजिस्ट्रेशन के लिए खड़े थे. इस बीच उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वे फर्श पर गिर गए. इसके बाद उन्हें नलसोपारा (पूर्व) के तुलिंज में नागरिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. Maharashtra: कोरोना के कहर के बीच शादी समारोह में शामिल हुए 700 लोग, आयोजकों पर केस दर्ज.
वसई विरार नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेखा वालके ने बताया कि डायबिटीज से पीड़ित थे. मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को शव परीक्षण के लिए भेजा गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर से चिंता बढ़ा दी है, पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15,817 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 56 मौतें हुईं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,485 हो गई है.