Maharashtra: ऑटो चालक से शादी करना चाहता था किन्नर, मना किया तो मौत के घाट उतारा

रात को प्रिया अशोक से मिलने पहुंची. इस दौरान प्रिया का दोस्त शेख जावेद शेख ताहेर कुरैशी भी मौजूद था. शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज प्रिया ने अपने साथी के साथ मिलकर अशोक का गला घोंटकर मर्डर कर दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

महाराष्ट्र में एक युवक ने किन्नर का शादी करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो भड़के किन्नर ने युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी. किन्नर ने लोगों और पुलिस को भ्रमित करने के लिए युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. बाद में युवक के शव को अस्पताल लेकर पहुंचा. उसने डॉक्टरों को आत्महत्या की झूठी कहानी बताई, हालांकि पूछताछ में उसका झूठ सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी किन्नर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

हिंगोली में नवलगव्हान का रहने वाले अशोक आठवले ऑटो चालक था. ऑटो चलाने के दौरान उसकी मुलाकात प्रिया उर्फ दीपक नरसिंग तुरमलू नाम के किन्नर से हुई थी. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. इस दौरान किन्नर प्रिया को अशोक से प्यार हो गया और एक दिन उसने अशोक को शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन अशोक ने शादी करने से इंकार कर दिया. Muslims On Same Sex Marriages: समलैंगिक विवाह के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जमीयत उलेमा ए हिंद, पक्षकार बनाने की मांग

30 मार्च की रात को प्रिया अशोक से मिलने पहुंची. इस दौरान प्रिया का दोस्त शेख जावेद शेख ताहेर कुरैशी भी मौजूद था. शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज प्रिया ने अपने साथी के साथ मिलकर अशोक का गला घोंटकर मर्डर कर दिया.

हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए अशोक के शव को फांसी के फंदे पर लटकाया फिर खुद ही शव को अस्पताल लेकर पहुंच गए. हिंगोली सिटी पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. दोनों ने पुलिस से कहा कि अशोक ने आत्महत्या की है. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने सच्चाई बताते हुए अशोक की हत्या किए जाने की बात कबूल कर ली. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Share Now

\