Maharashtra: कराटे सिखाने के बहाने सुनसान जगह ले जाता था प्रशिक्षक, फिर करता था गंदा काम, अब तक 6 लड़कियों ने लगाया आरोप
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले में 11 साल की छात्रा से बलात्कार (Rape) के आरोप में कराटे प्रशिक्षक (Karate Instructor) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पांच और लड़कियों ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) जिले में 11 साल की छात्रा से बलात्कार (Rape) के आरोप में कराटे प्रशिक्षक (Karate Instructor) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पांच और लड़कियों ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Rajasthan Shocker: 13 साल की लड़की से रेप करता था शख्स, कई ग्रामीणों के साथ भी संबंध बनाने को किया मजबूर- पीड़िता ने घोंटा गला
जानकारी के अनुसार, गोपाल रामेश्वर गोंडाने के खिलाफ पिछले हफ्ते पहली एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें 11 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कराटे क्लास में ले जाने के बहाने गोंडाने उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और कथित रूप पर दुष्कर्म किया. एक अधिकारी ने बताया कि कन्हान पुलिस (Kanhan Police) ने बुधवार को 40 वर्षीय गोपाल रामेश्वर गोंडाने (Gopal Rameshwar Gondane) के खिलाफ पांच और एफआईआर (FIR) दर्ज की. पुलिस ने गोंडाने को एक बलात्कार के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय मगर (Vijay Magar) ने कहा, "गोंडाने ने पिछले छह महीनों में अपने नाबालिग छात्रों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किया. वह पीड़ितों को भारतीय सेना में चयनित होने के नाम पर उनके कौशल को बढ़ाने के बहाने अलग-अलग जगहों पर ले जाता और उनके साथ गंदा काम करता."
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्रों के घर जाता और उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर अभ्यास करवाने के बहाने ले जाता था. इस वजह से परिवार को भी कभी उस पर शक नहीं हुआ. उन्होंने आरोपी के खिलाफ लोगों से आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
नागपुर में बच्ची के साथ बलात्कार
कुछ दिन पहले ही नागपुर शहर के एमआईडीसी इलाके में 10 वर्षीय एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया. एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक आरोपी प्रदीप चौधरी (50) ने बच्ची को आटा देने के बहाने अपने घर में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया. पीड़ित बच्ची का मामा आरोपी प्रदीप का किराएदार है. यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब लड़की अपने मामा के घर रात का भोजन करने गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के मामा ने उसे और उसकी मां को रात के खाने पर अपने घर बुलाया था. लड़की अपने मामा के घर जल्दी पहुंच गई. इसी बीच, प्रदीप चौधरी अपने किराएदार के घर पहुंच गया. लड़की को देखने के बाद, उसने उसके मामा से अपने लिए 'चपाती' बनाने का अनुरोध किया और लड़की को आटा देने के बहाने उसके साथ अपने घर जाने के लिए कहा, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के वक्त आरोपी की पत्नी और बच्चे अपने एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे.