Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, वोटों की गिनती शुरू
Representational Image | PTI

Maharashtra, Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी कर दिए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना भी सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. देश के अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आने हैं.

महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, झारखंड में बीजेपी गठबंधन की जीत का अनुमान है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, यह वोटों की गिनती के साथ-साथ साफ हो जाएगा.

महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है. NDA में बीजेपी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल है , जबकि 'इंडिया' गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं.

नतीजे यह तय करेंगे कि झारखंड में अगली सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बनाएगा या झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगा.