Maharashtra Horror: महाराष्ट्र में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दो नाबालिग लड़कों ने किया रेप, पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला

महाराष्ट्र से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य में दो नाबालिग लड़कों ने एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया है. इस शर्मनाक घटना के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके उपर पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सुधारगृह में भेज दिया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मुंबई, 21 नवंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राज्य में दो नाबालिग लड़कों ने एक तीन साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) किया है. इस शर्मनाक घटना के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके उपर पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए सुधारगृह में भेज दिया है.

बता दें कि ऐसी ही घटना हाल ही में बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में भी देखने को मिली थी. इस घटना में एक छोटी बच्ची के साथ रेप करने के बाद आरोपी ने उसके शव को बक्से में छिपा दिया था. आरोपी व्यक्ति का नाम बलराम सिंह है. बलराम सिंह ने दिवाली के मौके पर बच्ची को भगवान की मूर्ति दिखाने के बहाने से अपने घर पर बुलाया था. इस दौरान उसने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ इस अनुचित व्यवहार को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Shocker: विदिशा में 70 साल की महिला के साथ रेप के बाद हत्या, दरिंदों ने गुप्तांगों और मुंह में भरी मिट्टी

बलराम सिंह ने बच्ची के साथ रेप करने के बाद सबूत मिटाने के लिए उसकी हत्या कर दी और लाश को बक्से में छिपा दिया. इसके पश्चात् वह इस मामले में अनजान बनकर व्यवहार करने लगा लेकिन इस दौरान उसकी पोल खुल गई और लोगों को शक हुआ तो उसके घर में गए और तलाशी ली, जिसके बाद बक्से में बच्ची की लाश अर्धनग्न अवस्था में प्राप्त हुई.

Share Now

\