Maharashtra Hindi Row: हिंदी भाषा पर सरकार के यू-टर्न के बाद उद्धव ठाकरे का ऐलान; 5 जुलाई को होगी विजय रैली
Raj -Uddhav Thackeray (Photo Credits: X/@SumitBaneMNS)

Maharashtra Hindi Row:  शिव सेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर उठे विवाद और सरकार के गवर्नमेंट रेज़ॉल्यूशन (GR) को अस्थायी रूप से रद्द करने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को मीडिया से बातचीत में  उन्होंने कहा कि  5 जुलाई को एक बड़ी विजय रैली आयोजित की जायेगी.

मराठी विरोधियों को करारा जवाब दिया: उद्धव ठाकरे

वहीं आगे उद्धव ठाकरे ने कहा हमने मराठी विरोधियों को करारा जवाब दिया है और यह एकता इसी तरह बनी रहनी चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी के कई नेता उनके साथ इस मुद्दे पर जुड़ने वाले हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Hindi Row: विपक्ष के विरोध के चलते थ्री लैंग्वेज पॉलिसी का फैसला रद्द, उद्धव और राज ठाकरे ने सरकार पर साधा निशाना

हालांकि इससे पहले शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे की मौजूदगी में 5 जुलाई को मुंबई में होने वाला संयुक्त मार्च कार्यक्रम नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के लिए मराठी और अंग्रेजी के बाद तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को शामिल करने के फैसले को रद्द कर दिया है. लेकिन सोमवा को उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि 5 जुलाई को विजय रैली होगी

 17 जून को संशोधित GR पास हुआ

बता दें कि 16 अप्रैल के सरकारी प्रस्ताव में कक्षा 1 से 5 तक मराठी और अंग्रेजी स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन सरकार ने विभिन्न हलकों से विरोध के बाद इसे रोक दिया. सरकार ने 17 जून को संशोधित सरकारी संकल्प जारी किया, जिसके तहत सभी स्कूलों में मराठी को अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि हिंदी को वैकल्पिक रखा गया है.

छात्रों को भारतीय भाषाओं में से किसी एक का उपयोग करने का विकल्प दिया गया है. यदि किसी स्कूल में प्रति कक्षा 20 छात्र हिंदी के अलावा कोई अन्य भारतीय भाषा सीखने की इच्छा व्यक्त करते हैं, तो छात्रों को हिंदी के स्थान पर अन्य भारतीय भाषाओं में से चुनने की अनुमति दी जाएगी.