Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने एनडीआरएफ से पांच तटीय जिलों में 12 टीम तैनात करने का अनुरोध किया

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में 11 जून से 15 जून के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से पांच तटीय जिलों में 12 टीमें भेजने का अनुरोध किया.

बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ठाणे, 10 जून : महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में 11 जून से 15 जून के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भारत मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) से पांच तटीय जिलों में 12 टीमें भेजने का अनुरोध किया.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एनडीआरएफ के कमांडेंट से 10 जून की दोपहर तक ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में टीम तैनात करने का अनुरोध किया. यह भी पढ़ें : हाथरस में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद मवेशियों के वध के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

पालघर के जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने एनडीआरएफ के साथ आधिकारिक संवाद में कहा कि प्राधिकरण ने रत्नागिरी जिले में एनडीआरएफ की चार टीम और अन्य जिलों में दो-दो टीम तैनात किए जाने का अनुरोध किया है.

Share Now

\