महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: सूबे में बनेगा शिवसेना का मुख्यमंत्री? इस बड़े नेता ने दिए संकेत

महाराष्ट्र में किस पार्टी का होगा मुख्यमंत्री होगा अब यह मसला हल होता नजर आ रहा है. बीजेपी का साथ छोड़कर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से दोस्ती कर ली. वहीं सत्ता की कुर्सी के ख्वाब देख रहे देवेंद्र फडणवीस का सपना चकनाचूर हो गया. शिवसेना का ही राज्य में अगला सीएम होगा इस बात को लेकर एनसीपी (NCP) नेता नवाब मालिक (Nawab Malik) ने कहा कि, सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि सीएम शिवसेना का होगा? उन्होंने कहा कि सीएम के पोस्ट के लिए शिवसेना और बीजेपी में विवाद हुआ. तो ऐसे में निश्चित रूप से सीएम शिवसेना का होगा. शिवसेना का अपमान किया गया है और उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. एनसीपी के इस बयान के बाद साफ हो रहा है कि एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने अंदरूनी प्लान बना लिया है.

उद्धव ठाकरे, शरद पवार व सोनिया गांधी (Photo Credits PTI)

महाराष्ट्र में किस पार्टी का होगा मुख्यमंत्री होगा अब यह मसला हल होता नजर आ रहा है. बीजेपी का साथ छोड़कर शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से दोस्ती कर ली. वहीं सत्ता की कुर्सी के ख्वाब देख रहे देवेंद्र फडणवीस का सपना चकनाचूर हो गया. शिवसेना का ही राज्य में अगला सीएम होगा इस बात को लेकर एनसीपी (NCP) नेता नवाब मालिक (Nawab Malik) ने कहा कि, सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि सीएम शिवसेना का होगा? उन्होंने कहा कि सीएम के पोस्ट के लिए शिवसेना और बीजेपी में विवाद हुआ. तो ऐसे में निश्चित रूप से सीएम शिवसेना का होगा. शिवसेना का अपमान किया गया है और उनका स्वाभिमान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. एनसीपी के इस बयान के बाद साफ हो रहा है कि एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने अंदरूनी प्लान बना लिया है.

सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर सहमति बन गई है. इसके तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस 14, कांग्रेस 14 मंत्रीपद और शिवसेना के हिस्से 14 मंत्रिपद आएंगे. इसमें एनसीपी के खाते में उप मुख्यमंत्री का पद जा सकता है. इसी बीच मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए संजय राउत का भी एक बयान आया था जिसमें वे कह रहे थे कि हम चाहते हैं कि 25 साल तक हमारा सीएम रहे. आप 5 साल की बात क्यों कह रहे हैं. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: संजय राउत ने फिर भरा दम, कहा- 'कोई कितना भी रोके राज्य का नेतृत्व शिवसेना ही करेगी'

उल्लेखनीय है कि बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन के तहत 21 अक्टूबर का विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग करने के बाद गठबंधन टूट गया. बीजेपी ने शिवसेना के रोटेशनल मुख्यमंत्री पद की मांग को ठुकरा दिया. जिसके बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया और विधानसभा को निलंबित कर दिया गया.

Share Now

\