महाराष्ट्र: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुई भीषण दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल

भारत में कोरोना महामारी से दिन-ब-दिन हालात बदत्तर होते जा रहे हैं. देश में इस वायरस से अबतक 2 हजार 8 सौ 72 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 53 हजार 9 सौ 46 लोग अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित कलंबोली इलाके में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुई भीषण दुर्घटना (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी से दिन-ब-दिन हालात बदत्तर होते जा रहे हैं. देश में इस वायरस से अबतक 2 हजार 8 सौ 72 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 53 हजार 9 सौ 46 लोग अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) स्थित कलंबोली (Kalamboli) इलाके में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर एक दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के सुबह डीसीएम और ट्रक की टक्कर में 25 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस दिल को दहला देने वाली टक्कर में 36 लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते थे.

यह भी पढ़ें- औरैया सड़क हादसा: दुर्घटना में घायल अन्य 36 मजदूरों के लिए मुआवजे की घोषणा, 24 प्रवासियों की हुई मौत

इस दर्दनाक घटना के पश्चात् देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करते हुए दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा औरैया में हुआ सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएम मोदी के अलावा स्टेट के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है.

Share Now

\