Pune Fire: पुणे शहर के बावधन क्षेत्र स्थित शिंदे नगर में एक दुकान में आग लग गई. जिससे उस इलाके में में हड़कंप मच गया. वहीं आग लगने की सूचना दमकल की टीम को लगने के बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं.
हालांकि आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है.राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह भी पढ़े: Pune Fire Video: पुणे के खराड़ी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की टीम मौजूद, काबू पाने की कोशिश जारी
पुणे में लगी आग:
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a shop in Shinde Nagar in the Bavdhan area of Pune City. 6 fire tenders present at the spot. No casualties reported as of now. More details awaited.
(Visuals Source: Pune Fire department) pic.twitter.com/xhS1ZEhGge
— ANI (@ANI) December 8, 2024
अब तक नुकसान की खबर नहीं:
वहीं स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने घटना के समय किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं दी है, लेकिन संपत्ति को कुछ नुकसान जरूर हुआ है. स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस और फायर विभाग जांच शुरू करेंगे.