महाराष्ट्र के भिवंडी में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंची
देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में मचाया है. कोरोना के चलते लॉकडाउन देश में जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र के भिवंडी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले रेहनल गांव में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है.
ठाणे. देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना ने सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र में मचाया है. कोरोना के चलते लॉकडाउन देश में जारी है. इसी बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के भिवंडी (Bhiwandi Fire) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि ठाणे जिले (Thane District) के अंतर्गत आने वाले रहनल गांव में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग के चलते विस्फोट भी हुआ है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार भिवंडी स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग की खबर मिलते ही दमकल की छह से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. तस्वीर में देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह आग कितनी बड़ी है. यह भी पढ़े-ठाणे: भिवंडी में केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, करोड़ों स्वाहा
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है. इसके साथ ही अब तक किसी जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. आग की बड़ी-बड़ी लपटे और धुंआ के गुबार को आसमान में देखा जा सकता है.
वहीं इससे पहले मंगलवार को मुंबई के पॉश इलाके में स्थित एटलस बिल्डिंग के एक फ्लैट में लेवल- II की आग लगी थी. इस दौरान दो महिलाएं कमरें के अंदर फंसी थी. दमकलकर्मियों ने दोनों महिलाओं को वहां से सुरक्षित बचा लिया.