
नई दिल्ली, 7 जून : कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एक आर्टिकल शेयर किया है और दावा किया है कि जिस तरह से महाराष्ट्र चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' की गई यह बिहार चुनाव में भी दोहराई जाएगी. क्योंकि, भाजपा जहां-जहां हारती है वहां हेराफेरी की जाती है. इस पर उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मैच फिक्सिंग की बात बिल्कुल सही कही है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान शनिवार को उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी तथ्य के साथ बातचीत करते हैं. चुनाव आयोग ने समझौता किया. फर्जी वोट डाले गए, जिसका जवाब चुनाव आयोग नहीं दे पाया है. महाराष्ट्र की सरकार बेईमानों की सरकार है. इस चुनाव में ईवीएम में घोटाला हुआ है. महाराष्ट्र की सरकार जनता ने नहीं चुनी है. राहुल गांधी के जातिगत आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा की बाधा खत्म करने वाले बयान पर उदित राज ने कहा कि पूरे देश की मांग है कि यह होना चाहिए. यह भी पढ़ें : देश के हर परिवार तक एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के चंद घंटों में घर तक हो रहा डिलीवर: हरदीप पुरी
जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला की ओर से पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर उदित राज ने कहा कि मैंने भी उनका भाषण सुना है. उन्होंने कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए वह काम पीएम मोदी ने किया. लेकिन, ऐसा नहीं कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वो काम पीएम मोदी ने किया. अच्छी बात है कि वह तारीफ कर रहे हैं. लेकिन, जब जानते हैं कि नरसिम्हा की सरकार में इस प्रोजेक्ट की नींव डाली गई थी. 150 किलोमीटर तक यह लाइन पीएम मोदी के आने से पहले बन चुकी थी. 11 साल इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगा. इस प्रोजेक्ट को पहले ही बन जाना चाहिए था. अगर पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करते तो देश को अच्छा लगता.
ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि जब हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे रही थी उस वक्त हमारे विदेश मंत्री पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी मुहैया करा देते हैं. कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद के पाकिस्तान को विदेश में एक्सपोज करने वाले बयान पर उदित राज ने कहा कि वह विदेश की धरती पर थे और उन्होंने उसी अनुसार देश का पक्ष रखा. मेरा सवाल सिर्फ इतना है कि प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को एक्सपोज किया. इसके बाद क्या कोई देश हमारे हक में बोला, किसी का कोई बयान आया.