मुंबई से सटे भिवंडी में डेंगू का आतंक, तीन की मौत, अस्पतालों में भारी भीड़
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) समेत आस-पास के इलाकों में लगभग बारिश थम गई है. जिसके बाद लोगों के घरों के आस-पास पानी जमा होने से डेंगू की बीमारी फैल रही है. खबर मुंबई से सटे भिवंडी (Bhiwandi) से है. जहां पिछले 15 दिनों में सोसायटी सहित आवासीय इलाकों के आस-पास के गड्ढों में जमे पानी से डेंगू (Dengue) की बीमारी होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं काफी लोग इस बीमारी के प्रकोप में है.

एनबीटी की खबरों की माने तो डेंगू से मरने वाले लोगों में भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके में स्तिथ ओसवाल वाडी परिसर में रहने वाले ध्रुव सुमरिया, तो वहीं इससे पहले अंजुरफाटा इलाके के ही रहने वाले पवन बक्शी जिनका डेंगू की बीमारी से मौत हो गई. वहीं इन दोनों में लोगों में एक और मरीज की मौत डेंगू से मौत हो चुकी है. यह भी पढ़े: बिहार में पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, 18 चिकुनगुनिया और 43 जापानी इंसेलाइटिस के मिले मरीज

समाजसेवक दानिश आजमी ने मीडिया से बताया कि डेंगू की बीमारी पूरे शहर को अपने चपेट में ले लिया  है. लेकिन अंजुरफाटा, कामतघर, पद्मानगर, शास्त्रीनगर, गैबीनगर, शांतिनगर, रावजीनगर, गायत्रीनगर, दरगाह रोड इन इलाकों में सबसे ज्यादा लोग भय में दिख रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ विभाग जल्द से जल्द कोई कदम नहीं उठती है तो और लोगों की जाने जा सकती है. डेंगू की बीमारी को लेकर मनपा स्वास्थ विभाग की माने तो उनके पास डेंगू से जुड़े मरीजों के बारे में अब तक आकड़ा नहीं है.